रक्षा बंधन की भावनात्मक शार्ट फिल्म (Script)
सारांश–
सुनील की सेना में नौकरी लग जाती है। उसकी एक छोटी बहन कबिता है, जो शहर के एक बड़े फर्म में नौकरी करती है, लेकिन अब समस्या यह थी कि सुनील अपनी बहन को शहर में अकेले छोड़कर कैसे जाएँ, तभी उसे रवि का ध्यान आता है।
सुनील - (कुछ सोचकर) कबिता ! सोलुशन निकल गया।
कबिता - लेकिन कैसे ?
सुनील - मेरा दोस्त रवि कुछ दिनों से कोई छोटी मोटी नौकरी की तलाश कर रहा है, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिल रही है। वह तो अब ऑफिस ब्यॉय तक की नौकरी ढूंढने की तैयारी कर रहा है, क्योकि बेचारे की इकोनॉमिक कंडीसन बहुत खराब है। उसके पास शहर में रहने के लिए अब पैसे भी नहीं बचे है, तो ऐसी हालत में हमारी भी ड्यूटी बनती है कि हम अपने फ्रेंड की सहायता करे ! कबिता उसको मैं यही अपने कमरे में रहने के लिए बुला लेता हूँ। लड़का विश्वासी है और हमारा दोस्त भी है तो तुम्हे कोई दिक्क्त भी नहीं होगी। वह घर का काम भी कर दिया करेगा । इससे तुम्हे बाहर काम करने में आसानी होगी क्योकि तुम भी अपनी जॉब में बिजी रहती हो । तुम उसे महीने के कुछ पैसे भी दे दिया करना ताकि वह आगे की पढाई भी जारी रख सकें।
कबिता - ठीक है भैया आप रवि को यहाँ बुला लीजिये !
रवि सुनील के जाने के बाद कबिता की देखभाल पूरी ऑनेस्टी से करता है । कबिता भी रवि के काम से खुश है । तीन दिन बाद रक्षा बंधन है और आज शाम को कबिता सुनील को राखी कुरियर करने के लिए एक अच्छी सी राखी खरीद कर घर लाती है । वह बहुत खुश है । वह रवि को बुलाकर राखी दिखलाती है और उससे कहती है वह कल राखी को अपने भाई के पास कुरियर करेगी ।
लेकिन रक्षा बंधन के दिन कबिता बहुत दुखी होती है । रवि सोचता है कि कबिता इसलिए दुखी है क्योकि सुनील उसके पास नहीं है इसलिए रवि उसे भरोसा दिलाता है।
रवि - कबिता ! इतना दुखी क्यों हो ! मेरा दोस्त देश की रखवाली कर रहा है । यह तो हम सब के लिए शान की बात है और कबिता मैं हूँ न यहाँ तुम्हारी देखभाल के लिए एक बड़े भाई की तरह ।
कबिता - (कबिता की आँख भरी हुई है)
ये भी पढ़े :
प्रेम या धोखा - रहस्य और रोमांच से भरपूर हिंदी वेब सीरीज, इस कहानी के लिए स्क्रिप्ट राइटर से अभी संपर्क करें
रक्षा बंधन की भावनात्मक शार्ट फिल्म ....
Continue...... Makers/YouTuber/Director/Casting Director can contact for this Story & script.....
Script Duration: 8 Minutes (Approximately)
Full Script Price:
₹1,200
₹3,000
with 60% Off
For business enquiry,
(Delhi-based Writer/Author)
Mo. +91-8882328898
Screenwriters Association (SWA), Mumbai Membership No: 59004
(सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है। इसका किसी भी प्रकार से नकल करना कॉपीराईट नियम के विरुद्ध माना जायेगा।)
Copyright © All Rights Reserved