Short Comedy Script For YouTube
सारांश –
टेंशन जॉन की जिंदगी में हमेशा कुछ न कुछ लेकर टेंशन बना ही रहता है। हालांकि ऐसी बात नहीं है कि वह खुश रहना नहीं चाहता है, मगर बेचारा क्या करें, उसे जीवन में ऐसे ऐसे माहौल मिलते है, जिससे वह बेचारा हमेशा टेंशन में आ जाता है। वह जहाँ भी जाता है, उसे बस टेंशन ही मिलता है। अब बेचारा शहर में एक किराया का कमरा लेने गया देखते है, उसके साथ क्या होता है –
(टेंशन जोन और कलानंद बात करते है।)
टेंशन जोन - देख कलानंद ! हम शहर तो आ गए मगर सात दिन से मारे मारे फिर रहे है। हमको शहर में रहने के लिए कोई भी कमरा नहीं मिल रहा है। तुम जल्दी से हमारे रहने के लिए कोई आरामदायक कमरा का प्रबंध करवा दो।
कलानंद - (लापरवाह ढंग से) कमरा ! अभी हम तुमको फर्स्ट क्लास का कमरा दिलवाते है। तुम्हारा टेंशन हम चुटकी में दूर करते है। ये देखो मैंने चुटकी बजाया (चुटकी बजाता है) वो देखो तुम्हारा टेंशन दूर हो गया।
टेंशन जोन - लेकिन मेरा टेंशन तो दूर नहीं हुआ अब भी टेंशन बना हुआ है।
कलानंद - अरे ऐसे कैसे दूर हो जाएगा चुटकी है आवाज निकली है अब थोड़ी देर फैलने में समय तो लगता ही है .... (पॉकेट से एक नम्बर निकालता है) ये लो नम्बर
टेंशन जोन - (बीच में ही बोलता है) क्या यह मकान मालिक का नम्बर है ।
कलानंद - अरे ऐसे कैसे मकान मालिक का नम्बर मिल जाएगा ..... मकान मालिक का नम्बर है कोई खेल है क्या ? जाओ इस नम्बर पर बगल वाले दूकान से दो सौ रूपये का रिचार्च करा दो फिर देखो मेरा कमाल (फिर चुटकी बजाता है)
टेंशन जोन - (गुस्साकर देखता है और वहां से चला जाता है और कुछ ही देर में फिर आता है) करवा दिया ।
कलानंद - रिचार्च करवा दिए तो क्या मुझपे कोई एहसान कर दिए क्या !
टेंशन जोन - नहीं नहीं मैंने ऐसा थोड़े ही कहा है मैंने तो आपको केवल बताया है।
कलानंद - मेसेज मेरे पास आ गया था .... ये लो नम्बर इस पर बात कर लो।
टेंशन जोन - क्या यह मकान मालिक का नम्बर है ?
कलानंद - अरे ये क्या बात हुई भाई मैंने कहा न मकान मालिक का नम्बर है, कोई खेल है क्या ? लो इस पर बात कर लो, यह मेरे दोस्त कद्दू का नम्बर है।
टेंशन जोन - कद्दू (गुस्साकर देखता है) हूंss (फोन लगाता है) हेलो कद्दू जी बोल रहें है क्या ?
कद्दू - जी मैं कद्दू बोल रहा हूं
टेंशन जोन - मैं टेंशन मेरा मतलब है मेरा नाम टेंशन जोन है मुझे एक कमरे किराए पर चाहिए क्या आप किसी मकान मालिक का नम्बर बता सकते है ?
कद्दू - हाँ हां क्यों नहीं आप ऐसा कीजिये आप अभी एक एप्प इंस्टाल कर लीजिये !
टेंशन जोन - क्या उसमें मुझे मकान मालिक का नम्बर मिल जाएगा ।
कद्दू - नहीं भाई आप समझदार आदमी है आप फोटो तो एडिट करते ही होंगे ।
टेंशन जोन - नहीं न तो मैं समझदार हूं और न मैं फोटो एडिट करता हूं।
कद्दू - ऐसे कैसे काम चलेगा फोटो तो एडिट करना सीखना ही होगा ।
टेंशन जोन - कोई जबरदस्ती है क्या ।
कद्दू - ऐसा है टेंशन जोन मैं एक एप्प बनाया हूं और मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक लोग उसे अपने मोबाइल में इंस्टाल करे।
टेंशन जोन - अच्छा ये बात है .... कोई बात नहीं मैं इंस्टाल कर लेता हूं .... किराए के कमरे के लिए यदि मोबाइल में एक एप्प इंस्टाल करना पड़े तो मैं कर लेता हूं। (इंस्टाल कर लेता है) लीजिये भाई साहब मैंने आपकी एप्प को इंस्टाल कर लिया है ।
कद्दू - अच्छा किया मैंने भी आपके पास मकान मालिक का नम्बर भेज दिया है!
अब टेंशन जोन का पाला मकान मालिक से पड़ता है!
ये भी पढ़े :
Short Film Synopsys- यह कैसा प्यार
Short Funny Script ....
Continue...... Makers/YouTuber/Director/Casting Director can contact for this Story & script.....
Script Duration: 10 Minutes (Approximately)
Full Script Price:
₹1,800
₹3,000
with 40% Off
For business enquiry,
(Delhi-based Writer/Author)
Mo. +91-8882328898
Screenwriters Association (SWA), Mumbai Membership No: 59004
(सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है। इसका किसी भी प्रकार से नकल करना कॉपीराईट नियम के विरुद्ध माना जायेगा।)
Copyright © All Rights Reserved